बहुपद ( Polynomials ):– चर x में एक ऐसा बीजीय व्यंजक , जिसमें x के केवल अऋणात्मक घात हो बहुपद कहलाता है !
या ,
a0 + a1x + a2x2 + ………….+anxn के रूप का कोई कोई बीजीय व्यंजक , जहाँ an ≠ 0 तथा n एक पूर्ण संख्या है , n घात वाला बहुपद कहलाता है ,
जहाँ :- a0 , a1 , a2 , ……., an को बहुपद का गुणांक(Coefficients) कहते है !
बहुपद का घात ( Degree of Polynomials ):– किसी बहुपद में सबसे बड़े घात वाले पद के घातांक को उस बहुपद का घात कहते है !
जैसे :– i. बहुपद 3x3 + 4x2 +5x — 4 का घात = 3
ii. बहुपद x4 + 6x — 3 का घात = 4
बहुपद का मानक रूप ( Standard form of Polynomial ):– बहुपद के पदों को चर के घातों को आरोही या अवरोही क्रम में सजाने पर प्राप्त बहुपद को बहुपद का मानक रूप कहते है !
जैसे :–i. बहुपद 4x2 + 5x + 3x3 — 4 का मानक रूप = 3x3 + 4x2 +5x — 4
ii. बहुपद 6x — 3 + x4 का मानक रूप = x4 + 6x — 3
बहुपदों का वर्गीकरण ( Classification of polynomials ):–
पदों के अनुसार बहुपद के निम्नलिखित प्रकार होते है:–
1. एकपदी बहुपद ( Monomial ):– एक पद वाले बहुपद को एकपदी बहुपद कहते हैं
जैसे:– 3x2 , 4 , 4x3 , 5x
2. द्विपदी बहुपद ( Binomial ):– दो पद वाले बहुपद को द्विपदी बहुपद कहते हैं |
जैसे;– 5x — 4 , 3x3 + 2x
3. त्रिपदी बहुपद ( Trinomial ) – तीन पद वाले बहुपद को त्रिपदी बहुपद कहते हैं |
जैसे:– x2 — 4x + 3 , 2x3 + 3x — 5
शून्य बहुपद ( Zero polynomials ):– जिस बहुपद के सभी गुणांक शून्य हों , उसे शून्य बहुपद कहते हैं |
जैसे – 0. x3 + 0. x – 0 , 0. x2 + 0. x – 0
अचर बहुपद ( Constant polynomial ):– जिस बहुपद में एक पद है और वह पद वास्तविक संख्या हो , तो उसे अचर पद कहते हैं |
जैसे:– p(x )= 2 , p(x )=√3
नोट – शून्य बहुपद का घात अपरिभाषित होता है
बहुपद के प्रकार :–
1. रैखिक या एक घातीय बहुपद ( Linear polynomials ):– एक घात वाले बहुपद को रैखिक बहुपद कहते हैं |
जैसे:– 5x — 4 , 3x + 7
रैखिक बहुपद का व्यापक या सामान्य रूप p(x) = ax +b , जहाँ a, b ∈ R तथा a ≠ 0 होता है |
रैखिक बहुपद के शून्यकों या हलों की संख्या 1 होता है
2. द्विघात या द्विघातीय बहुपद ( Quadratic polynomials ):– दो घात वाले बहुपद को द्विघात बहुपद कहते हैं |
जैसे:– 7x2 + 3x , 3x2 — 4x + 9
द्विघात बहुपद का व्यापक या सामान्य रूप p(x) = ax2 +bx + c , जहाँ a,b, c ∈ R तथा a ≠ 0 होता है |
द्विघात बहुपद के शून्यकों या हलों की संख्या 2 होता है
3. त्रिघात या त्रिघातीय बहुपद ( Cubic polynomials ):– तीन घात वाले बहुपद को त्रिघात बहुपद कहते हैं |
जैसे:– x3 + x — 5 , 3x3 + 2x2 — 4x —5
त्रिघात बहुपद का व्यापक या सामान्य रूप p(x) = ax3 +bx2 + cx + d , जहाँ a,b ,c , d ∈ R तथा a ≠ 0 होता है |
त्रिघात बहुपद के शून्यकों या हलों की संख्या 3 होता है
बहुपद का मान ( Value of polynomial )– जब बहुपद में चरों का विशेष मान रखा जाता है ,तो बहुपद का मान मिलता है
बहुपद के शून्यक (Zero of a polynomials )– बहुपद के चर का वह विशेष मान जो बहुपद का मान 0 के बराबर कर दे, बहुपद का शून्यक कहलाता है
i. P(x) = x2 + 2x+ 3
x=1
P(1) = (1)2 + 2 × 1+ 3
P(1) = 1 + 2 + 3
P(1) = 6
P(1) = 6 , यहाँ P(1) , x=1 पर बहुपद का मान है
ii. P(x) = x2 + 4x + 4
x = —2
P(—2) = (—2)2 + 4 × (—2) + 4
P(—2) = 4 —8 + 4
P(—2) = 8 — 8
P(—2) = 0
अतः x = —2 बहुपद P(x) का शून्यक है
- रैखिक बहुपद का एक शून्यक होते हैं |
- द्विघात बहुपद के अधिक से अधिक दो शून्यक होते हैं |
- त्रिघात बहुपद के अधिक से अधिक तीन शुन्यक होते हैं |
- शुन्य बहुपद का शून्यक प्रत्येक वास्तविक संख्या होता है |
बहुपद के महत्वपूर्ण सूत्र:-
1. रैखिक बहुपद के शुन्यकों और गुणांकों के बीच संबंध ( Relation between zeroes and coefficients of a linear polynomials )
ax + b, जहाँ a,b ∈ R तथा a ≠ 0 , एक रैखिक बहुपद जिसका शुन्यक α है |

2. द्विघात बहुपद के शुन्यकों और गुणांकों के बीच संबंध ( Relation between zeroes and coefficients of a quadratic polynomials )
p(x) = ax2 + bx + c , जहाँ a, b, c ∈ R तथा a ≠ 0 , एक द्विघात बहुपद जिसके शुन्यक α तथा β हैं


यदि α तथा β किसी द्विघात बहुपद के शुन्यक है , तो
द्विघात बहुपद P(x) = k[ x2 – (α + β)x + αβ ] , जहाँ k अचर पद है !
3. त्रिघात बहुपद के शुन्यकों और गुणांकों के बीच संबंध ( Relation between zeroes and coefficients of a cubic polynomials )
p(x) = ax3 + bx2 + cx + d , जहाँ a, b, c, d ∈ R तथा a ≠ 0 , एक त्रिघात बहुपद है जिसके शुन्यक α , β तथा γ हैं |



यदि α , β तथा γ किसी त्रिघात बहुपद के शुन्यक है , तो
त्रिघात बहुपद P(x)= k[ x3 –(α + β + γ)x2 + (αβ + βγ + γα) – αβγ ] , जहाँ k अचर पद है !
बहुपदों के लिए विभाजन एल्गोरिथ्म ( Division algorithm for polynomials )– यदि p(x) और g(x) कोई दो बहुपद हैं , जहाँ g(x)≠0 , तो हम ऐसे दो बहुपद q(x) और r(x) प्राप्त कर सकते हैं कि p(x)= g(x) × q(x) + r(x) , जहाँ r(x)= 0 है या r(x) का घात < g(x) का घात है
कक्षा 10वीं बोर्ड से संबंधित वायरल MCQs के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें
Class 10th MCQs Live Test | Quick Links |
---|---|
वास्तविक संख्या(Real Number) | Active Link |
बहुपद(Polynomial) | Active Link |
सांख्यिकी (Statistics) | Active Link |
प्रकाश का परावर्तन (Reflaction of Light) | Active Link |
प्रकाश का अपवर्तन (Refraction of Light) | Active Link |
मानव नेत्र(Human Eye) | Active Link |
रासानिक अभिक्रिया और समीकरण | Active Link |
अम्ल , भस्म और लवण ( Acid , Bases and Salts ) | Active Link |
जैव प्रक्रम (Life Process) | Active Link |
यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय और विकास | Active Link |
कक्षा 10वीं बोर्ड से संबंधित Pdf Study Notes के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें
Class 10th Free Pdf Notes | Quick Links |
---|---|
वास्तविक संख्या(Real Number) | Active Link |
प्रकाश का परावर्तन (Reflaction of Light) | Active Link |
Click here गणित(Math) Model Set-01 Quiz
Click here विज्ञान(Science) Model Set-01 Quiz
Click here Learn More Chapter wise Quiz
Chapter Wise Online Live Test और Viral Notes के लिए galobalgyan.com पर विज़िट करें
click here download pdf notes

My Name is Midhat Batool and I am the Content writer and Orther for educational Creator.I frequently write and create a meaningfull essay for any subject with is related to science 6th to 10th Class subjects. I am so gladeto do this.